पटमदा के दगड़ीगोड़ा आश्रम में बनेगा जगन्नाथ महाप्रभु का मंदिर, बैठक संपन्न
Patamda: पटमदा प्रखंड के दगड़ीगोड़ा स्थित श्री श्री हरि साधना आश्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक गुणधर घोषाल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान श्री श्री हरि साधना आश्रम में महाप्रभु जगन्नाथ जी का मंदिर निर्माण एवं गोपालपुर गांव में मौसीबाड़ी का निर्माण हेतु निर्णय लिया गया। साथ ही इस वर्ष पहली बार रथयात्रा भी निकालने का निर्णय हुआ इसके लिए रथ का निर्माण भी कराया जाएगा। बैठक में मौजूद गोपालपुर गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक गिरिजा प्रसाद मिश्रा ने मौसीबाड़ी के लिए दो डिसमिल जमीन दान में देने की घोषणा की।
आश्रम संचालक शंभू दास बाबाजी ने बताया कि मंदिर निर्माण हेतु 15 अप्रैल को बांग्ला नववर्ष (पहला बैशाख) के उपलक्ष्य में भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसकी तैयारी हेतु अगली बैठक 2 अप्रैल को आश्रम परिसर में होगी। बैठक में जिला पार्षद खगेन चंद्र महतो, गुणधर घोषाल, गिरिजा प्रसाद मिश्रा, संदीप मिश्रा, मृत्युंजय महतो, पंचानन दास, भीष्मनाथ महतो, सुकुमार दत्त, तुषार कांति मिश्रा, दीपक गोराई, किरीटी भूषण महतो, कृपासिंधु महतो, आनंदमय महतो, हाराधन घोषाल, जितेन दास, सुभाष महतो,दिलीप महतो, प्रेमचांद महतो, गणेश महतो, स्वपन कुंभकार, मंटूलाल महतो, निताई महतो, चंद्रमोहन महतो, परेश चंद्र महतो, बासुदेव मिश्रा, शिबु कुंभकार, विभूति महतो, गौर कर्मकार, मधुसूदन घोषाल समेत सभी 15 पंचायतों के लोग उपस्थित थे। इससे पूर्व बैठक में उपस्थित लोगों ने आश्रम संचालक शंभू दास बाबाजी के जगन्नाथ मंदिर के प्रस्ताव पर सहमति जताई एवं प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा गया कि यह क्षेत्र के लिए शुभ संकेत है और इसके लिए सभी लोग तन, मन, धन से सहयोग करेंगे।