23 मार्च को बोड़ाम में जयराम महतो, करेंगे कार्यालय का उद्घाटन
Patamda: रविवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी की ओर से बोड़ाम बाजार में खेदू गोप जी की अध्यक्षता में बोड़ाम प्रखण्ड कमेटी की एक बैठक संपन्न हुई। इस दौरान आगामी 23 मार्च को बोड़ाम प्रखंड कार्यालय उद्घाटन हेतु जेएलकेएम सुप्रीमो सह डुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो के आगमन के संबंध में विशेष चर्चा की गई।
मौके पर जिला संगठन सचिव देवव्रत महतो, जिला सह सचिव निताई चन्द्र महतो, जिला उपाध्यक्ष बुद्धेश्वर महतो, बोड़ाम प्रखंड महासचिव रंजन गोप, बोड़ाम प्रखंड संगठन सचिव उमा पद महतो, मिहिर महतो, दिग्विजय, गणेश महतो, गोपाल, मनमोहन, रामपद, विधान चन्द्र, कृतिवास, विकास महतो, आशुतोष व गोपाल महतो आदि उपस्थित थे।