विभिन्न संगठनों से जुड़े 58 वर्षीय प्रोफेसर डॉ. विनय कुमार सिंह के रूप में जमशेदपुर शहर को मिला एक और शतकवीर रक्तदाता
Jamshedpur: ऐसे ही रक्तवीर योद्धाओं के चलते रक्तदान के क्षेत्र में जमशेदपुर शहर पूरे भारतवर्ष में एक अलग पहचान बनाया है। इसी का जीता जागता उदाहरण पेश किया साकची निवासी पेशे से फाइनेंस ऑफिसर सह प्रोफेसर कोल्हान यूनिवर्सिटी के वरीय पदाधिकारी डाॅ. विनय कुमार सिंह। जहां विद्यालय, काॅलेज, यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठान को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, वहीं शिक्षा का प्रसार करते हुए जब कोई वरीय पदाधिकारी रक्तदान के क्षेत्र में अपना शतकीय पारी को पूरा करता है, समाज के उत्थान में, एक नई दिशा का संचार के साथ साथ युवाओं में रक्तदान के प्रति एक नई उर्जा का संचार होता है।शतकीय पारी के इस लम्बे सफ़र में मजबूती प्रदान करने, सदैव हौसला बढ़ाने का श्रेय अपनी धर्मपत्नी अंजली सिंह को दिया।
लायन्स क्लब जमशेदपुर ईकाई के पहला अध्यक्ष, अखिल विश्व गायत्री परिवार ( टाटानगर एवं हरिद्वार ) रोटरी क्लब, नागा मंदिर ट्रस्ट, टेल्को संगीत समाज, जमशेदपुर ब्लड सेंटर, वीबीडीए, टीम पीएसएफ एवं अन्य कई संगठनों से जुड़े मृदुभाषी, परोपकारी, हरदिल अजीज व्यक्तित्व के स्वामी डाॅ. विनय कुमार सिंह ने 1990 के दशक से अपने रक्तदान की पारी की शुरुआत की। इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपने माता-पिता को विशेषकर मां कुन्ती देवी को अपना आदर्श मानने वाले डॉ. सिंह अपने एकमात्र पुत्र अंकित कुमार सिंह को भी निरंतर रक्तदान के लिए जागरूक करते हैं। आज उनके रक्तदान के क्षेत्र में शतकीय पारी पूरा करते समय उपस्थित रहे धर्मपत्नी अंजली सिंह, सुपुत्र अंकित कुमार सिंह, लायन्स क्लब ऑफ इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 322ए एमजेएफ लायन सीमा वाजपेई, एमजेएफ लायन सुचित्रा रूंगटा, लायन सुभम वाजपेई, मीना सिंह, नेहा सिंह, जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, वरीय चिकित्सक डॉक्टर रीता सिंह, डॉक्टर निर्जला झा, वरीय तकनीशियन मनोज कुमार महतो, शुभोजीत मजूमदार, धनंजय प्रसाद, टीम पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार, उत्तम कुमार गोराई एवं रवि शंकर।
मौके पर रक्तदान करने के पश्चात रक्तवीर योद्धा डॉक्टर विनय कुमार सिंह को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं अन्य कई प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।