बोड़ाम में झारखंड बांग्लाभाषी उन्नयन समिति ने बांटे चना-गुड़
Patamda: झारखंड बांग्लाभाषी उन्नयन समिति पटमदा -बोड़ाम शाखा की ओर से मंगलवार को बांग्ला नववर्ष मनाया गया। पहला वैशाख के मौके पर समिति की ओर से बोड़ाम हाटतोला प्रांगण में राहगीरों एवं स्थानीय लोगों के बीच गुड़, चना व शर्बत का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बोड़ाम प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि शिवचरण सिंह सरदार, वनमाली बनर्जी, लक्ष्मण सिंह, परेश दत्त, चित्त मंडल, पंसस परमेश्वर महतो, सनातन दास, सुकुमार प्रमाणिक, सुकुमार कुंडू व पुतुल प्रमाणिक आदि मौजूद थे।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि ने सभी को नए साल की शुभाकामनाएं देते हुए कहा कि बांग्ला भाषी समुदाय के लिए आज का दिन अत्यंत ही गौरवपूर्ण दिन है। उन्होंने कहा कि आज से ही क्षेत्र के दुकानदार बही खाता (हाल खाता) का शुभारंभ करेंगे और सालभर व्यवसाय बेहतर ढंग से चले, इसके लिए श्री गणेश भगवान से प्रार्थना करेंगे। वनमाली बनर्जी ने कहा कि झारखंड में बांग्ला भाषा-संस्कृति की रक्षा के लिए झारखंड बंगभाषी उन्नयन समिति के बैनर तले व्यापक अभियान चलाया जा रहा है और आने वाले दिनों में सभी को एकजुट करते हुए सरकार से अपने हक व अधिकार की मांग को बुलंद किया जाएगा।