जेएलकेएम नेता विनोद स्वांसी पहुंचे सिल्ली, पार्टी प्रत्याशी देवेंद्र महतो के लिए किया प्रचार
Jamshedpur: जुगसलाई विधानसभा सीट से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) प्रत्याशी विनोद स्वांसी ने शुक्रवार को सुबह में सिल्ली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राहे प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय भाषा में एक सभा को भी संबोधित किया।
उन्होंने चन्दनदीह, होतालो, फुलवार, बेहराबेड़ा, ईरीसेरेंग, रामडेरा, कांटाटोली व सताकी गांव में आयोजित बिरसा जयंती कार्यक्रम में भी शिरकत की। विनोद ने बताया कि सिल्ली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में हजारों की संख्या में पान, तांती व स्वांसी समुदाय के लोग रहते हैं। उन्होंने दावा किया कि इस बार उनके समुदाय का समर्थन भी देवेंद्र महतो को मिलेगा जिससे उनकी जीत सुनिश्चित हो जाएगी।