पटमदा में जेएलकेएम ने सांसद सुनील महतो को दी श्रद्धांजलि
Patamda: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के पटमदा प्रखंड कमिटी के सदस्यों ने मंगलवार को पटमदा के रांगाटांड़ मोड़ स्थित प्रखंड कार्यालय में झारखंड आंदोलनकारी सह जमशेदपुर के पूर्व सांसद शहीद सुनील महतो की शहादत दिवस पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पार्टी के जिला प्रवक्ता सुब्रत महतो ने कहा कि 18 वर्ष हो जाने के बाद भी सांसद सुनील महतो के हत्या के कारणों का पता नहीं चलना दुर्भाग्यपूर्ण बात है। उनके हत्या की एनआईए जांच हो ताकि हत्या के कारणों के साथ -साथ साजिशकर्ता का पता लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की शुरू से मांग है कि सांसद सुनील महतो हत्याकांड की जांच एनआईए से हो। विधानसभा सत्र के दौरान जेएलकेएम सुप्रीमो सह डुमरी विधायक जयराम कुमार ने भी सदन में मांग उठाई है। इस दौरान जिला प्रवक्ता सुब्रत महतो, युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष प्रताप महतो, पटमदा प्रखंड सचिव मृत्युंजय महतो, फुलचांद मुर्मू, पांडव महतो, प्रदीप महतो, प्रवीर महतो, दुर्योधन महतो,निर्मल महतो, शिव शंकर महतो एवं भक्त महतो आदि उपस्थित थे।