बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में हो रही भीड़ को लेकर जेएलकेएम ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
Patamda: पटमदा बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में पिछले कई दिनों से अत्यधिक भीड़ के कारण खाताधारकों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के कारण रोज एक दो महिला बेहोश हो कर गिर जा रही हैं। इसी के मद्देनजर सोमवार को जेएलकेएम के जिला प्रवक्ता फनी महतो के नेतृत्व में दर्जनों सदस्यों ने सोमवार को पटमदा प्रखंड विकास पदाधिकारी पियूषा शालीना डोना मिंज को एक ज्ञापन सौंपा।
इसके माध्यम से जल्द से जल्द लोगों की परेशानी को दूर करने का आग्रह किया गया। मौके पर जेएलकेएम के वरीय उपाधक्ष्य गौरांग महतो, फाल्गुनी महतो, आकाश महतो, रवि महतो व सतीश महतो आदि उपस्थित थे।
गौरतलब हो कि पटमदा प्रखंड अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया की काटिन शाखा में नियमित खाताधारकों की लंबी कतार लग रही है इससे खासकर महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शाखा परिसर में शौचालय की सुविधा नहीं होने से भी इस गर्मी में परेशानियां बढ़ रही है। पहली बार किसी राजनितिक दल की इसपर नजर पड़ी और प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया।