काटिन चौक पर विधायक जयराम महतो का जेएलकेएम कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, समस्याओं से कराया अवगत
Patamda : पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में जाने के क्रम में रास्ते में बुधवार को पटमदा के काटिन चौक पर जेएलकेएम सुप्रीमो सह डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो का पार्टी कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस संबंध में जिला प्रवक्ता सुब्रत महतो ने बताया कि पार्टी सुप्रीमो पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम के साधु रामचांद मुर्मू विश्वविद्यालय में कुड़माली विभाग के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले थे। इसकी सूचना मिलने पर उनके स्वागत में काफी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे। इस दौरान सुप्रीमो ने काटिन चौक स्थित शहीद मूर्तियों पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस दौरान कई लोगों ने उनसे मिलकर क्षेत्र की समस्याओं को रखते हुए समाधान की मांग की। उन्होंने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने बनकुंचिया एवं ओड़िया पंचायत में अवैध रूप से चल रहे पत्थर खदान एवं क्रशरों को बंद करवाने की मांग की है।
मौके पर पटमदा प्रखंड अध्यक्ष अनिल बास्के, जिला प्रवक्ता सुब्रत महतो, फनी महतो, जिला महामंत्री अजित महतो, मृत्युंजय महतो, श्याम सुंदर महतो, दयासागर महतो, भैरव महतो, प्रदीप महतो, राजेश कुंभकार, निर्मल महतो, अंकुर महतो, राजेश महतो, शिवशंकर महतो, हरेकृष्ण महतो, छुटुलाल महतो, पंचानन महतो व भक्तरंजन महतो आदि उपस्थित थे।