झामुमो का प्रखंड सम्मेलन रविवार को, अध्यक्ष पद के दावेदारों में अश्विनी महतो व शंभू दास की चर्चा
Patamda: पूर्वी सिंहभूम जिला संयोजक मंडली की ओर से पटमदा में झामुमो का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन के लिए 23 मार्च की तिथि तय की गई है। इसके लिए पार्टी की ओर से तैयारियां जारी है। जिला संयोजक मंडली एवं स्थानीय विधायक मगंल कालिंदी की ओर से कार्यकर्ताओं के बीच आम सहमति बनाने एवं निर्विरोध किसी सक्रिय कार्यकर्ता को ही अध्यक्ष बनाने की तैयारी है। ताकि संगठन में किसी तरह का कोई मतभेद या गुटबाजी की स्थिति पैदा न हो और संगठन सुचारू रूप से चले। यही वजह है कि अब तक अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए खुलकर किसी ने भी दावेदारी नहीं की है।