झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी ने पिंटू दत्ता के साथ डांगा व तुरियाबेड़ा में चलाया अभियान
Jamshedpur : जुगसलाई के निवर्तमान विधायक सह इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मंगल कालिंदी ने सोमवार की देर शाम एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत डांगा व तुरियाबेड़ा गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने पूर्व जिला पार्षद सह झामुमो के जिला उपाध्यक्ष पिंटू दत्ता के साथ ग्रामीणों के साथ बैठक भी की। कालिंदी ने पिछले 5 साल के कार्यकाल के दौरान हेमंत सोरेन सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया।
पिंटू दत्ता ने कहा कि राज्य में फिर से हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार बनाने की जरूरत है क्योंकि भाजपा की डबल इंजन सरकार कभी भी गांव, गरीब व जरूरतमंद लोगों के बारे में नहीं सोचती है। हेमंत सरकार ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, बिजली बिल माफी, केसीसी ऋण माफी व 200 यूनिट मुफ्त बिजली समेत काफी कार्य किए हैं और अगले 5 सालों में राज्य के आदिवासी मूलवासी के विकास के लिए फिर से जुगसलाई में भी तीर कमान पर वोट देकर मंगल कालिंदी को विधायक बनाते हुए हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ईवीएम के क्रम संख्या 1 पर ही तीर कमान का निशान है और 13 तारीख को सुबह सुबह मतदान केंद्र में जाकर अपना वोट डालना है। इससे पूर्व ग्रामीणों व झामुमो, कांग्रेस व राजद कार्यकर्ताओं द्वारा झामुमो नेताओं का स्वागत किया गया।
इसके बाद इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मंगल कालिंदी ने जुगसलाई नगरपरिषद क्षेत्र के बाल भारती स्कूल से एमई स्कूल रोड, संकल्प फ्लैट, सेवा सदन रोड तक पद यात्रा की। साथ में इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।