झामुमो को मिल रहा भारी समर्थन, हार के डर से भाजपा कर रही है दुष्प्रचार : संजीव सरदार
Ghatshila: पोटका विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार ने शनिवार को बांगो, रोलडीह, माटकु आदि क्षेत्र में चुनावी दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने लोगों से झामुमो के तीर कमान छाप पर वोट देकर उन्हें जिताने की अपील की। संजीव सरदार ने कहा कि पांच साल तक जनता की सेवा में बिताया है। राज्य की झामुमो सरकार बेहतर काम किया है। हर क्षेत्र में लोगों का समर्थन भी मिल रहा है। जिसके कारण भाजपा घबरा गई है और दुष्प्रचार कर रही है। उन्होंने हमेशा ही पोटका के विकास को प्राथमिकता दी है और विकास के क्षेत्र में काम किया है, जिसका उदाहरण के रूप में पोटका में डिग्री कॉलेज, पॉलीटेक्निक कॉलेज की स्वीकृति आदि कार्य शामिल है। विधायक संजीव सरदार ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी का कभी पोटका के दुख-दर्द से लेना देना नहीं रहा है, उनके पति लंबे समय तक सीएम एवं केंद्रीय मंत्री रहे। लेकिन क्षेत्र के विकास के लिए कोई उल्लेखनीय काम नहीं किए और न ही कभी क्षेत्र में रहे। यही कारण है कि उन्हें अपने क्षेत्र छोड़कर पोटका से चुनाव लड़ना पड़ रहा है। पोटका के विकास को बढ़ावा देने के लिए संजीव ने पुन: जिताने की अपील की। जिससे कि फिर से राज्य मे झामुमो की सरकार बने। इस अवसर पर मुख्य रूप से झामुमो नेता सुनील महतो, चंद्रावती महतो, हीरामनी मुर्मू, हितेश भकत आदि शामिल थे।
पोटका मे कल्पना सोरेन की जनसभा रविवार को
पोटका विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार के समर्थन में झामुमो नेत्री कल्पना मुर्मू सोरेन की जनसभा रविवार को पोटका पाड़ा मैदान में आयोजित की जाएगी। जनसभा दिन के दस बजे आयोजित होगी। आयोजन को सफल बनाने के लिये झामुमो प्रखंड कमेटी द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है।