गुरमा में झामुमो नेता पिंटू दत्ता ने दी शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि, फुटबॉल प्रतियोगिता में हुए शामिल
Jamshedpur: एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरमा हाट मैदान में गुरमा ब्वॉयज क्लब की ओर से शहीद निर्मल महतो की जयंती के मौके पर आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतिम दिन बुधवार को झामुमो के पूर्वी सिंहभूम जिला उपाध्यक्ष पिंटू दत्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए फुटबॉल में किक मारकर एक मैच का शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि इससे न सिर्फ शारीरिक व मानसिक विकास होता है बल्कि विभिन्न क्षेत्रों मेंबहाली में भी मदद मिलती हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खिलाड़ियों के लिए सीधी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की है और इसका भरपूर फायदा ग्रामीण क्षेत्रों के युवा उठा सकते हैं। उन्होंने एक उदाहरण तौर पर कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिले में पुलिस व होमगार्ड जवानों की नौकरी करने वाले दर्जनों लोग ऐसे हैं जो कभी फुटबॉल के अच्छे खिलाड़ियों में गिने जाते थे। उन्होंने युवाओं को नशापान से भी दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने क्लब के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वीर शहीद निर्मल दा की जयंती के मौके पर हर वर्ष जो आयोजन करते हैं सचमुच उन्हें याद करने का बेहतर माध्यम है।
मौके पर क्लब के सदस्य शंभू सिंह, कांचन सिंह, हेमंत सिंह, विश्वजीत ज्योतिषी, हरिपद सिंह, मंगल मुर्मू, विपिन मुर्मू, अर्जुन सोरेन आदि मौजूद थे। इससे पूर्व उन्होंने समर्थकों व स्थानीय ग्रामीणों के साथ चांदनी चौक स्थित निर्मल महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी।