झामुमो नेता पिंटू दत्ता ने जमशेदपुर -04 क्षेत्र में संभाली कमान, तीर धनुष पर बटन दबाने की अपील
Jamshedpur : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जमशेदपुर -04 जिला परिषद क्षेत्र में झामुमो के पूर्वी सिंहभूम जिला उपाध्यक्ष पिंटू दत्ता ने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मंगल कालिंदी के पक्ष में मंगलवार को व्यापक प्रचार अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने बेको, कुंदलूंग व बनामघुटू गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए हेमंत सोरेन सरकार की उपलब्धियों को ग्रामीणों के समक्ष रखा।
पिंटू दत्ता के अनुसार मौके पर पहुंची महिलाओं ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, बिजली बिल माफी, केसीसी ऋण माफी, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सीएमईजीपी, गुरुजी क्रेडिट कार्ड आदि योजनाओं से उन्हें लाभ मिलने की जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीणों से आगामी 13 नवंबर को तीर धनुष पर बटन दबाकर झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी को विजयी बनाने की अपील की गई। अभियान में मुख्य रूप से मंगल मुर्मू, हरिपद सिंह, कृष्णा कर्मकार, रूस धीवर, परेश सिंह, सिदो महतो, ईशान महतो, शरत महतो, फनी दास, लालमोहन बास्के, वीरेन सिंह व बसेन मुर्मू, गालूराम टुडू, सोमनाथ गौड़, अजय महतो, पांडु धीवर व विपिन मुर्मू आदि मौजूद थे।