भुईयांडीह के बाबूडीह बस्ती विद्यालय पहुंचे झामुमो नेता प्रह्लाद लोहरा ने कहा – स्कूली शिक्षा को और बेहतर बनाने का होगा प्रयास
Jamshedpur: मंगलवार को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भुईयांडीह बाबूडीह बस्ती के नव प्राथमिक विद्यालय पहुंचे झामुमो के युवा नेता प्रह्लाद लोहरा ने वहां के बच्चों व शिक्षकों से मिलकर सुविधाओं व समस्याओं की जानकारी ली।
इस दौरान प्रधान शिक्षक सत्यनारायण साहू से पूछने पर उन्होंने बताया कि विद्यालय में और भी कक्षाएं बढ़ाई जाए ताकि यहां के बच्चे यहीं से आगे पढ़ाई कर सके। झामुमो नेता ने प्रधान शिक्षक को आश्वासन दिया कि वह इस मुद्दे को लेकर राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन से मिलेंगे और विद्यालय में सुविधाएं बढ़ाने की मांग करेंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।
मौके पर उनके साथ बस्ती के स्थानीय नेता किशोर सिंह, झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता राजकुमार सिंह, सोनू सोलंकी, विष्णु नाग, विशाल महतो, संजय कुमार, राहुल वर्मा, दीपक कुमार, सेंटी पॉल, शत्रुघ्न सिंह के अलावा स्थानीय लोग मौजूद थे।