झामुमो के युवा नेता महाबीर मुर्मू ने बालीगुमा में बांटे फुटबॉल व जर्सी
Jamshedpur: मानगो क्षेत्र अंतर्गत बालीगुमा गांव के बाबा तिलका माझी एभेन आखड़ा फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों ने विगत दिनों झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता महाबीर मुर्मू से जर्सी सेट देने का आग्रह किया था। क्लब के आग्रह पर महाबीर मुर्मू ने शनिवार को उनके गांव जाकर खिलाड़ियों को फुटबॉल व जर्सी प्रदान किया। मौके पर महाबीर मुर्मू ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का प्रयास है राज्य में हर खिलाड़ियों को अच्छी व्यवस्था मिले ताकि आगे जाकर झारखंड राज्य का नाम रोशन करें एवं अपना कैरियर भी बना सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच को धरातल में उतारने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा परिवार हर जरूरतमंद खिलाड़ियों एवं क्लबों को सहयोग करने की कोशिश करती है ताकि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो और अपना खेल का बेहतर प्रदर्शन कर सके।
मौके पर उपस्थित माझी बाबा रमेश मुर्मू, मोहन हांसदा, लूगु हांसदा, विश्वनाथ मुर्मू, लुगू हांसदा, अर्जुन हांसदा, दुर्गा प्रसाद हांसदा, शीतल मार्डी, मनोज तांती, सिंगराई सोरेन, रबी मार्डी एवं क्लब के सदस्य उपस्थित थे।