खूंटी पुलिस ने नक्सली सचिन के घर चिपकाया इश्तेहार
Patamda : पटमदा थाना क्षेत्र के झुंझका गांव निवासी सह इनामी हार्डकोर नक्सली सचिन उर्फ महादेव, उर्फ सुनील मार्डी के झुंझका स्थित घर में गुरुवार को खुंटी जिले के अड़की थाना के पुअनि रोशन खाखा ने पटमदा पुलिस के सहयोग से गांव में डुगडुगी बजाकर लोगों को एकत्रित करने के पश्चात इश्तेहार चिपकाया।
नक्सली सचिन 3 नवंबर 2022 को अड़की थाना क्षेत्र में हुए कांड संख्या 55/22 के नामजद आरोपी है। घटना के बाद से ही वह लगातार फरार चलने के कारण खूंटी जिला न्यायालय से उसके विरुद्ध न्यायालय में सरेंडर करने हेतु एक नोटिस जारी किया गया है। न्यायालय द्वारा निर्गत नोटिस को नक्सली के घर में चस्पा कर दिया गया है। इस दौरान पटमदा थाना के सअनि राजाराम महतो व सशत्र बल मौजूद थे।