टिकट कटने से भड़के लिट्टीपाड़ा के विधायक दिनेश विलियम्स मरांडी, हेमंत सोरेन से मांगा जवाब
दिनेश विलियम्स मरांडी (फाइल फोटो)
Jamshedpur: झारखंड विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा के बाद अब झामुमो में भी बगावत के सुर दिखाई देने लगे हैं। संथाल परगना के लिट्टीपाड़ा से झामुमो विधायक दिनेश विलियम्स मरांडी का टिकट इस बार झारखंड मुक्ति मोर्चा ने काट दिया है। मंगलवार की देर रात जारी झामुमो की पहली सूची में नाम नहीं होने और लिट्टीपाड़ा से हेमलाल मुर्मू को पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर दिनेश ने मुख्यमंत्री सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से जवाब मांगा है।
उन्होंने बुधवार को न्यूज चैनलों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह हेमंत सोरेन और बसंत सोरेन को अपना बड़ा भाई मानते हैं और उनके साथ पारिवारिक रिश्ता है इसके बावजूद अकारण उनका टिकट काटना समझ से परे है। उन्होंने अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि 1980 में उनके पिताजी साइमन मरांडी ने ही गुरुजी शिबू सोरेन को नेमरा से दुमका ले जाकर चुनाव जिताया था। पार्टी के निर्णय पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या सिर्फ हेमंत सोरेन के परिवार के लोग ही चुनाव लड़ेंगे, बाकी लोगों को चुनाव लड़ने का कोई हक नहीं है? उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों तक हेमंत सोरेन को गाली देने वाले हेमलाल मुर्मू हाल ही में भाजपा छोड़कर आए हैं और उन्हें लिट्टीपाड़ा से प्रत्याशी बनाया गया है जो काफी घातक साबित होगा।
दिनेश ने कहा कि उनके साथ झामुमो के सभी कार्यकर्ता हैं और उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ने पर भी जिताने का काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह चुनाव जीतकर आते हैं और सरकार बनाने के लिए एक विधायक की जरूरत पड़ती है तो किस मुंह से उनसे समर्थन मांगेंगे हेमंत सोरेन।