मानसी म्यूजिक एंड डांस एकेडमी को अखिल झारखंड नृत्य प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान, हर्ष
Ghatshila : घाटशिला की मानसी म्यूजिक एंड डांस एकेडमी ने भरतनाट्यम प्रशिक्षिका चंद्रिमा चटर्जी के निर्देशन में टैगोर सोसाइटी, जमशेदपुर द्वारा हाल में आयोजित अखिल झारखंड ग्रुप डांस कंपीटिशन 2024 में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। कुल 33 प्रतिभागियों के बीच बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान मिलने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। ग्रुप सी में 8 से 10 वर्ष के नर्तन कलाकारों में प्रार्थना सुंडी, स्नेहज मल्लिक, अनन्या चौधरी, सायनिका चक्रवर्ती और अद्रिजा दास के दल ने अपने भरत नाट्यम नृत्य प्रदर्शन से निर्णायकों को प्रभावित किया और दर्शकों का मन मोह लिया।
गौरतलब है कि डांस एकेडमी का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भागीदारी का यह प्रथम प्रयास था। प्रशिक्षिका चंद्रिमा चटर्जी ने कहा कि यह उनके डांस एकेडमी के बच्चों की मेहनत का फल है। वे उन्हें बेहतर नर्तक के रूप में तैयार करने के लिए अच्छे से अच्छे ढंग से प्रशिक्षित और प्रोत्साहित कर रही हैं। केंद्र की संचालिका वरिष्ठ संस्कृतिकर्मी मानसी चटर्जी ने सभी बाल नर्तकों को मेहनत करते रहने की प्रेरणा दी और बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी।