आखिरकार पकड़ी गई मराठी बाघिन जिन्नत, वन विभाग ने ली राहत की सांस
Dumaria (jamshedpur) : ओड़िशा से भागकर पहले झारखंड और फिर बाद में पश्चिम बंगाल पहुंची बाघिन जिन्नत कड़ी मशक्कत के बाद रविवार को वन विभाग की पकड़ में आ गई। वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक मराठी बाघिन जिन्नत पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के रास्ते बांकुड़ा जिले के रानीबांध जंगल पहुंच गई थी। ओड़िशा के वन विभाग की टीम पश्चिम बंगाल की मदद से लगातार इसको पकड़ने की कोशिश में पीछे पीछे चल रहा था।
लगभग 15 दिन पूर्व ओड़िशा के सिमलीपाल फॉरेस्ट रिजर्व से अपने मूल निवास स्थान महाराष्ट्र के जंगल को खोजते-खोजते गुड़ाबांदा, चाकुलिया होते हुए बंगाल की सीमा में प्रवेश कर गई थी। बाघिन के पकड़ाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। ट्राइंकुलाइजर गन से बेहोश करने के बाद बाघिन को बांकुड़ा जंगल से पिंजरे में बंद कर दिया गया है। वन विभाग के वेटनरी डॉक्टर उसकी निगरानी कर रहे हैं।