पटमदा के माहलीपाड़ा में शहीद निर्मल महतो स्मृति मेला संपन्न, जाल्ला के वसंत सोरेन को पहला पुरस्कार
Patamda: पटमदा के चड़कपाथर मोड़ माहलीपाड़ा गांव में शुक्रवार को वीर शहीद निर्मल महतो स्मृति मेला का आयोजन किया गया। इसमें हर साल की भांति इस साल भी छऊ नृत्य एवं मुर्गा पाड़ा शांतिपूर्ण ढंग से समापन हुआ। मेला में मुर्गा पाड़ा के विजेता जाल्ला गांव निवासी बसंत सोरेन को जिला पार्षद खगेन चंद्र महतो ने साइकिल देकर पुरस्कृत किया।
मौके पर मुखिया जामिनी बेसरा, झामुमो नेता समीर महतो, बिंदु वाला महतो, मकसूद अंसारी, विभूति महतो, वैशिष्ठ महतो, श्रावण राजवाड़, सुनील महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।