डहरे टुसू परब को लेकर कुड़माली भवन लोवाडीह में बैठक संपन्न, पटमदा से 25 हजार लोगों को शामिल करने की तैयारी
पटमदा में बैठक के बाद मंच के सदस्य
Patamda : बृहद झारखंड कला संस्कृति मंच के द्वारा आयोजित डहरे टुसू परब की तैयारी बैठक रविवार को पटमदा के लोवाडीह स्थित कुड़माली भवन में हुई। 5 जनवरी को डिमना से आमबागान तक आयोजित इस परब में पटमदा क्षेत्र के 36 छऊ नृत्य टीम, 6 करम टीम और 15 टुसू नृत्य की टीमें भाग लेंगी। मौके पर मंच के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह आयोजन झारखंड की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा। उन्होंने कहा कि गांव घर में तो लोग इसे मनाते ही हैं, लेकिन शहरों में इसे भुलाया जा रहा है। इसके लिए ही बृहद झारखंड कला संस्कृति मंच ने डहरे टुसू परब करने का निर्णय लिया है।
मंच के दीपक रंजीत बताते हैं कि जनवरी महीने के पहले रविवार को जमशेदपुर में डहरे टुसू का आयोजन किया जाता है। इस बार पटमदा प्रखंड से लगभग 25 हजार से ज्यादा लोगों की भागीदारी रहेगी। पटमदा प्रखंड से लगभग 500 से ज्यादा ढोल मांदर लेकर लोग पहुंचेंगे। बैठक में मुख्य रूप से जयराम महतो, पूर्ण चन्द्र महतो, विनय महतो, सुबोध चन्द्र महतो, फुलचांद महतो, लालमोहन महतो, शिवशंकर महतो, पंचानन महतो, चंदन महतो, साधुपद महतो, प्रहलाद महतो, प्रताप महतो, मुकेश, निर्मल, सतोष, विशनाथ, विजय, कृष्णा, विकास, सुमन, शीला, ज्योत्सना व दीपक रंजीत आदि लोग उपस्थित थे।