कुड़मालि भाखीचारी अखाड़ा लोवाडीह में आदिवासी कुड़मी समाज की बैठक संपन्न
Patamda : पटमदा प्रखंड के लोवाडीह स्थित कुड़मालि भाखीचारी अखाड़ा में रविवार को आदिवासी कुड़मी समाज की एक बैठक डॉ. माधव चंद्र महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान 20 अक्तूबर को भाखीचारी अखाड़ा लोवाडीह में सोहराय मिलन समारोह आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
कमेटी के सदस्य जयराम महतो ने बताया कि मिलन समारोह में समाज के लोगों द्वारा ओहिरा गीत व महिलाओं के लिए चौखपूरा अंकन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। ओहिरा गीत में प्रथम पुरस्कार 2001, द्वितीय पुरस्कार 1501, तृतीय पुरस्कार 1001 व सांत्वना पुरस्कार 500 रुपये दिया जाएगा। जबकि महिलाओं के लिए चौखपूरा में प्रथम पुरस्कार 501, द्वितीय पुरस्कार 301, तृतीय पुरस्कार 201इसके अलावे सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा।
बैठक में जयराम महतो, डॉ. माधव चंद्र महतो, पूर्ण चंद्र महतो, फनी भूषण महतो, रामकृष्ण महतो, मृत्युंजय महतो, विकास महतो व साधुपद महतो आदि उपस्थित थे।