विधायक मंगल कालिंदी ने कोल्ड स्टोरेज को चालू कराने की मांग की, सदन में उठाई आवाज
Patamda: झारखंड विधानसभा के शून्यकाल के दौरान मंगलवार को जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने पटमदा के बामनी गांव स्थित कोल्ड स्टोरेज को चालू कराने हेतु सरकार से मांग की है। विधायक ने कहा कि पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड कृषि आधारित क्षेत्र है। किसानों की फसल के सुरक्षित रख-रखाव हेतु सरकार द्वारा पटमदा प्रखंड के बामनी गांव में एक कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराया गया है। उक्त कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन 2024 में स्थानीय विधायक की उपस्थिति में किया गया है।
सरकार द्वारा कोल्ड स्टोरेज की देखरेख हेतु एक संवेदक को दिया गया है, परंतु संवेदक द्वारा आज तक कोल्ड स्टोरेज में किसी भी किसानों के उत्पादों को रखने का कार्य नहीं किया गया है। जिस कारण दोनों प्रखंडों के किसानो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।