विधायक मंगल कालिंदी ने बोड़ाम की मरीज का टीएमएच में माफ कराया 65 हजार का बकाया बिल
Patamda : जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ासुसनी निवासी नंदिनी कुंभकार का शनिवार को टीएमएच में इलाज का बकाया बिल माफ कराया। उसके इलाज में कुल 84 हजार का बिल हुआ था जिसमें 19 हजार का भुगतान किया गया था। विधायक ने 65 हजार रुपये माफ करवाते हुए अस्पताल से डिस्चार्ज करवाया। इससे परिजनों ने राहत की सांस ली है।
इस संबंध में पटमदा प्रखंड के उप प्रमुख प्रतिनिधि विश्वनाथ माझी ने बताया कि टीएमएच में ऑपरेशन के बाद नंदिनी का एक बेटा हुआ था जो मर चुका है। गरीबी के कारण नंदिनी का बकाया बिल चुकाने में परिजन असमर्थ थे। इस बात की जानकारी विधायक को देने के बाद उन्होंने प्रबंधन के नाम पत्र लिखकर 65 हजार रुपये बिल माफ करवाते हुए मरीज को डिस्चार्ज करवाया।