विधायक मंगल कालिंदी ने सदन में उठाया बोड़ाम के बालिका आवासीय विद्यालय का मामला
Patamda : जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने मंगलवार को षष्ठम झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के शून्यकाल के दौरान बोड़ाम प्रखंड के भूला गांव के निर्माणाधीन झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय का मामला उठाया।
सदन में विधायक ने कहा कि बोड़ाम प्रखंड के भूला गांव में कस्तूरबा गांधी (झारखंड) बालिका आवासीय विद्यालय भवन के निर्माण हेतु तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति 2016 को मिली थी। 2018 में संवेदक द्वारा निर्माण कार्य शुरू किया गया था। संवेदक द्वारा निर्माण कार्य ठीक से न करने एवं ससमय काम पूरा नहीं करने के कारण संवेदक को 2024 में टर्मिनेट कर दिया गया है एवं उनके स्थान पर किसी दूसरे संवेदक को कार्य नहीं दिया गया है। इसके कारण बोड़ाम प्रखंड की गरीब बच्चियों को “कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय” सुन्दरनगर, जमशेदपुर में जाना पड़ता है। चूंकि कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, सुन्दरनगर, जमशेदपुर में सीटों की संख्या कम होने के कारण वहां भी बच्चियां दाखिला लेने से वंचित रह जाती हैं। जिस कारण बच्चियों का पठन-पाठन बीच में ही छूट जाती है। उन्होंने आसन के माध्यम से उल्लेखित विद्यालय का निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग सरकार से की है।