बामनी हरिनाम संकीर्तन में शामिल हुए विधायक प्रतिनिधि व जिला पार्षद, खुशहाली की कामना
Patamda : पटमदा प्रखंड के बामनी गांव में सार्वजनिक कमेटी की ओर से आयोजित 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन के अंतिम दिन सोमवार को विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू शामिल होकर मंदिर में मत्था टेका और क्षेत्र की खुशहाली हेतु प्रार्थना की। प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू ने बताया कि हरिनाम संकीर्तन के आयोजन से गांव में खुशहाली आती है। उन्होंने कहा कि कलयुग में मुक्ति का एकमात्र उपाय हरिनाम ही है। बामनी में विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए छह कीर्तन मंडलियां अपनी प्रस्तुति से माहौल को भक्तिमय बना रही हैं। इस दौरान झामुमो के पटमदा प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी महतो, यामिनी प्रमाणिक, विश्वामित्र दास, संजय सिंह व धर्मेंद्र टुडू समेत आदि मौजूद थे।
देर शाम पहुंचे पटमदा दक्षिणी के जिला पार्षद प्रदीप बेसरा ने हरिनाम का श्रवण किया उन्होंने बताया कि जागरण रात्रि में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। उन्होंने कहा कि हरिनाम संकीर्तन से गांव का वातावरण शुद्ध होता है और मन को शांति मिलती है।