विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर ने लड़ाईडूंगरी में 120 सबर परिवारों के बीच किया मुर्गी के चूजों का वितरण
Patamda: पटमदा की गोबरघुसी पंचायत अंतर्गत लड़ाईडूंगरी टोला के 120 आदिम जनजाति परिवारों के बीच शुक्रवार को पटमदा के विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू ने मुर्गी के चूजों का वितरण किया। बिरसा विशिष्ट जनजाति विकास योजना के तहत प्रत्येक पीवीटीजी परिवारों को सोनाली नस्ल के 40 चूजे दिए गए। जेएसएलपीएस की ओर से उपलब्ध कराए गए चूजे आदिम जनजाति परिवारों के आजीविका संवर्द्धन के उद्देश्य से दिया गया है।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू ने कहा कि राज्य सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार राज्य के सभी वर्गों के उत्थान के लिए प्रयासरत हैं। साथ ही जनजातीय समुदाय के लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू किया गया है। उन्होंने उपस्थित लाभुकों से अपील किया कि इन चूजों की अच्छे से देखभाल करें ताकि आपकी आमदनी बढ़ सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान बेलू सिंह, जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक शिवदास घोष, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अनुरंजन कुमार, एफटीसी नंदनी दिग्गी, सीसी हृदय तांती एवं लच्छीपुर संकुल के सदस्यगण मौजूद थे।