दिवंगत कॉमरेड विजय माझी के घर पहुंचे विधायक प्रतिनिधि
काटिन चौक स्थित घर पर विजय माझी के पुत्र से बात करते विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू।
Patamda: पटमदा के काटिन चौक निवासी रहे दिवंगत कॉमरेड विजय माझी के घर पहुंचे विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू ने गुरुवार को उनके शोक संतप्त परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।
टुडू ने कहा कि बचपन से ही विजय बाबू के बारे में सुनते थे, वह स्वतंत्रता सेनानी भी थे। इस दौरान टुडू ने परिजनों को श्राद्धकर्म हेतु सहयोग करने का आश्वासन दिया। मौके पर उनके पुत्र फकीर माझी, सीपीआई कार्यकर्ता विजय मिश्रा व शांतिराम कुंभकार आदि मौजूद थे। फकीर माझी ने कहा कि उनके पिताजी की इच्छा थी कि उनके पार्थिव शरीर को नहीं जलाया जाय इसलिए सीपीआई पार्टी के झंडे में लिपटाकर बांगुड़दा स्थित पैतृक जमीन के अंदर दफनाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया।