मोदीजी, वंदे भारत तो ठीक है लेकिन क्या पटमदा के लोगों का सामान्य ट्रेनों में भी चढ़ने का सपना होगा पूरा : पिंटू दत्ता
Jamshedpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र के मोदी द्वारा रविवार को झारखंड को 6 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देने के मुद्दे पर झामुमो के पूर्वी सिंहभूम जिला उपाध्यक्ष पिंटू दत्ता ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, वंदे भारत ट्रेनों को शुरू करना तो ठीक है, जिसमें उच्च और मध्यम वर्ग के लोग आधुनिक सुविधाओं के साथ कम समय में सफर करेंगे। लेकिन क्या जमशेदपुर से सटे करीब 20- 50 किमी दूर बसे पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड के लोगों का सामान्य ट्रेनों में भी बैठने का सपना पूरा होगा।
उन्होंने कहा कि पटमदा एवं बोड़ाम क्षेत्र के 90 प्रतिशत वैसे लोग हैं, जो आज तक ट्रेन को नजदीक से देख भी नहीं पाए हैं, जबकि 50 प्रतिशत से भी अधिक लोग ऐसे हैं जिन्हें कभी ट्रेन में सफर करने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ। ऐसे में चांडिल से बोड़ाम-पटमदा होते हुए झाड़ग्राम तक नई रेल लाइन बिछाने की घोषणा या स्थानीय सांसद विद्युत वरण महतो द्वारा लोगों को दिया गया आश्वासन झूठा तो नहीं साबित होने वाला है। पिछले 3 चुनावों से स्थानीय सांसद के द्वारा लोगों को ट्रेन में चढ़ने का सपना दिखाकर वोट हासिल किया जाता रहा है और लोग उनके झांसे में आकर वोट भी करते रहे हैं। लोगों को बड़ी उम्मीद थी कि रांची से ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेनों को रवाना करने के पश्चात कोल्हान प्रमंडल के पटमदा के लोगों के लिए भी घोषणा की जाएगी। लेकिन इस बार भी ऐसा नहीं हुआ। इससे साफ समझा जा सकता है कि यह सरकार गरीबों के हित में कोई काम करने वाली नहीं है। बल्कि उन्हें झूठे सपने दिखाकर उनसे वोट लेने वाली है।
पिंटू दत्ता ने कहा कि जमशेदपुर के गोपाल मैदान में आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गठबंधन की सरकार या मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सिर्फ कोसने का काम किया। हेमंत सोरेन जी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। लोग यह उम्मीद लगाए बैठे थे कि उनके लिए कोई बड़ी घोषणा होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। झारखंड की जनता देख चुकी है कि भाजपा ऐसी पार्टी है जो झूठे मुकदमे में राज्य के मुख्यमंत्री को जेल में डालने का काम करती है और कोर्ट से उन्हें रिहा कर दिया जाया है। इसलिए प्रधानमंत्री के आरोपों में कोई दम नहीं है। इनका काम है लोगों को गुमराह करके सत्ता हासिल करना जो झारखंड में कतई संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मंच पर मौजूद भ्रष्टाचार के आरोपी नेता शोभा बढ़ा रहे थे, जिससे साफ पता चलता है कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उनकी क्या मानसिकता है। मंशा है किसी भी तरह से झारखंड की सत्ता पर काबिज होना और उसके लिए वे किसी से भी हद तक जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य की जनता को 200 यूनिट मुफ्त बिजली, बकाया बिजली बिल की माफी, केसीसी ऋण माफी, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत साल में 12 हजार रुपए की सहायता, गुरुजी क्रेडिट कार्ड, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मारांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशिय छात्रवृत्ति समेत कई योजनाओं का लाभ दे रही है। इसके अलावा राज्य सरकार के कर्मियों को ओल्ड पेंशन स्कीम, पारा शिक्षक, सहायक पुलिस, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जल सहिया, स्वास्थ्य सहिया, सहिया साथी समेत सभी संविदा कर्मियों के मानदेय में वृद्धि, पुलिसकर्मियों को 13 माह का वेतन समेत कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं।