पटमदा के शिक्षण संस्थानों में हुई मां सरस्वती की आराधना
एसएस प्लस टू हाई स्कूल पटमदा में पुष्पांजलि अर्पित करते छात्र-छात्राएं।
Patamda: माघ महीने के शुक्ल पक्ष एवं वसंत पंचमी के मौके पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार को सुबह से दोपहर तक पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड के सभी शिक्षण संस्थानों, क्लबों एवं घरों में भी विद्या की अधिष्ठात्री देवी माता सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई।
पटमदा इंटर कॉलेज जाल्ला में पूजा के दौरान उपस्थित विद्यार्थी।
यहां मुख्य रूप से पटमदा डिग्री कॉलेज जाल्ला, पटमदा इंटर कॉलेज जाल्ला, एसएस प्लस टू हाई स्कूल पटमदा, आदिवासी हाई स्कूल बांगुड़दा, दिघी-भूला अपग्रेड प्लस टू हाई स्कूल, आदिवासी हाई स्कूल बोड़ाम, प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय रसिकनगर, जोड़सा, सर्वोदय उच्च विद्यालय माधवपुर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय लायलम, जेईएफ पब्लिक स्कूल पटमदा, बीएम पब्लिक स्कूल पटमदा, साउथ प्वाइंट स्कूल गोबरघुसी, वीणापाणि विद्या मंदिर काटिन, मंडल एकेडमी बोड़ाम आदि जगहों पर भव्य तरीके से माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई थीं। इस दौरान सुबह से शाम तक काफी चहल पहल रही। विद्यार्थियों ने सरस्वती महाभागे, विद्ये कमल लोचने। विश्वरुपे विशालाक्षी विद्यां देही .. के मंत्रोच्चार के साथ माता की आराधना की। पूजा के दौरान छात्राएं साड़ियां पहनी नजर आईं।
जिला पार्षद खगेन चंद्र महतो व अन्य।
स्थानीय विधायक मगंल कालिंदी व जिला पार्षद खगेन चंद्र महतो ने समर्थकों के साथ पटमदा के दोनों कॉलेजों व बांगुड़दा हाइस्कूल पहुंचकर माता का आशीर्वाद लिया।