बोड़ाम के दामोदरपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रकृति पर्व सरहुल
Patamda: बोड़ाम प्रखंड के दामोदरपुर गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार को प्रकृति पर्व सरहुल हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गांव के लाया रथु सिंह ने विधिवत पूजा संपन्न कराई। इस दौरान पूरे गांव के लोगों ने जाहेरथान में प्रार्थना करते हुए प्रकृति की रक्षा का संकल्प लिया। इसके बाद गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पोटका प्रखंड से आई सरहुल नृत्य की टीम ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुखिया मंगल सिंह, भक्तरंजन भूमिज, वार्ड सदस्य धनंजय सिंह, रामपद सिंह, तरनी सिंह भोलानाथ सिंह, रंजित सिंह, सुनिल सिंह, गोलक सिंह, श्रीकांत सिंह, संजय सिंह, विजय सिंह, नगेश सिंह, भक्तु सिंह, अर्जुन सिंह, प्रभाकर सिंह तिलक सिंह, परेश सिंह, देवेन सिंह, अजय सिंह, श्रवण सिंह, अजीत सिंह, मनोज सिंह, नरेश सिंह, बाबूलाल सिंह, धनंजय सिंह, लबघन सिंह, कालूराम सिंह, रुपलाल सिंह, बीरबल सिंह आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।