बोड़ाम में पड़ोसियों के बीच मारपीट, दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज
तुष्ट वाला सिंह एमजीएम अस्पताल में इलाजरत
Patamda: बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत आंधारझोर गांव में 15 जनवरी को पड़ोसियों के बीच मामूली बात को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट की घटना में तब्दील हो गई। एक पक्ष की एक महिला का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है। जबकि अन्य घायलों का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में करने के बाद छोड़ दिया गया है। इस संबंध में बोड़ाम थाना में दोनों पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
एमजीएम में इलाजरत बांकादा निवासी तुष्ट वाला सिंह के पति गणेश सिंह का कहना है कि उसकी बेटी पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी। जानकारी मिलने पर उसकी पत्नी आंधारझोर गांव जाकर 15 जनवरी को बेटी से बीमारी के बारे में बातचीत कर रही थी। इसी बीच पड़ोस की करीब 10 महिलाओं ने गाली गलौज करते हुए दोनों मां-बेटी के साथ मारपीट कर दी। इससे दोनों घायल हो गईं। घायलावस्था में दोनों को बोड़ाम के एक नर्सिंग होम में इलाज कराया गया जहां उनकी पत्नी की गंभीर हालत को देखते हुए पहले पटमदा एवं बाद में एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि बेटी को नर्सिंग होम से ही छुट्टी दे दी गई।
इस घटना में गणेश सिंह के बयान पर मोना सिंह, प्रमिला सिंह, विलासी सिंह, पूर्णिमा सिंह, कमला सिंह, छलना सिंह, भारती सिंह, हिनामी सिंह व 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग लड़की के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है। घटना दोपहर 12 बजे की बताई गई है व सभी आंधारझोर गांव निवासी एवं सभी के खिलाफ मारपीट करने का आरोप है। दूसरी प्राथमिकी आंधारझोर निवासी मोहिनी वाला सिंह के बयान पर दर्ज हुई है जिसमें बांकादा निवासी तुष्ट वाला सिंह व उनके पति गणेश सिंह एवं आंधारझोर निवासी सुरपुट सिंह व उसकी पत्नी ताना वाला सिंह के खिलाफ भद्दी भाषा में गाली गलौज व मारपीट का आरोप है। घटना सुबह साढ़े 10 से साढ़े 11 बजे के बीच की बताई गई है। इस संबंध में बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया घटना के संबंध में दोनों ओर से रविवार को प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है।