अब डिमना लेक की साफ सफाई का जिम्मा उठाएंगे स्थानीय युवा, पर्यटकों को मिलेगा स्वच्छ वातावरण
सफाई अभियान में शामिल संस्था के प्रतिनिधि।
Patamda: जमशेदपुर शहर से सटे बोड़ाम थाना क्षेत्र के डिमना लेक परिसर में पिकनिक मनाने के लिए आने वाले पर्यटकों को पूरा परिसर साफ -सुथरा मिलेगी। इसकी जिम्मेदारी दुआरसिनि आदिवासी विकास फाउंडेशन ने ली है। इसमें शामिल स्थानीय युवाओं ने मंगलवार को डिमना लेक परिसर में स्वच्छता अभियान चलाते हुए पूर्व में फैली गंदगी की साफ सफाई करते सुंदर और आकर्षक बनाया।
इस संबंध में संस्था के सचिव सह हलुदबनी के ग्राम प्रधान विनय नरेश मुर्मू ने बताया कि बुधवार से प्रतिदिन चार मजदूर काम करेंगे और नियमित साफ सफाई करते हुए पर्यटकों के लिए एक बेहतर वातावरण देने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि मजदूरी का खर्च यहां आने वाले पर्यटकों से पार्किंग शुल्क के रूप में वसूला जाएगा। इसकी सूचना स्थानीय थाना को भी दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन की निगरानी एवं सहयोग से ही संस्था की ओर से किया जाएगा। पहले सफाई का जिम्मा टाटा स्टील उठाती थी। इस वर्ष पिकनिक का सीजन शुरू हो चुका है जबकि अभी तक टाटा स्टील की ओर से कोई पहल नहीं किए जाने से पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
स्वच्छता अभियान में मुख्य रूप से अध्यक्ष शंभू सिंह, स्थानीय मुखिया सह संस्था के कोषाध्यक्ष हरिपद किस्कू, लुलु बहादुर, देवदीप महतो, विष्णु, मुकेश, आकाश, जगदीश, सुधीर टुडू व संजय आदि मौजूद थे।