आंधारझोर फुटबॉल मैदान में एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित, बेलडीह को 10 विकेट से हरा आमझोर की टीम बनी चैंपियन
Patamda : बोड़ाम प्रखंड के आंधारझोर फुटबॉल मैदान में गुरुवार को एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। आंधारझोर और केंदडीह क्रिकेट टीम की ओर आयोजित प्रतियोगिता में क्षेत्र की आठ टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच बेलडीह और आमझोर के बीच खेला गया।
आमझोर क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर बेलडीह क्रिकेट टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। बेलडीह के खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 ओवर में 1 विकेट खोकर 26 रन बनाया। जबकि आमझोर के ओपनर बल्लेबाज दोल गोबिंद सिंह के तीन छक्के की मदद से 20 रन की शानदार पारी से 1.3 ओवर में बिना विकेट खोए 27 रन बनाकर मैच जीत लिया। आमझोर क्रिकेट टीम शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए दो लगातार प्रतियोगिता में चैंपियन बनी। विजेता टीम को 3500 जबकि उप विजेता बेलडीह क्रिकेट टीम को 2900 रुपए देकर कमिटी की ओर से पुरस्कृत किया गया।
आयोजन को सफल बनाने में अशोक महतो, पूर्ण महतो, तापस महतो, सुचांद महतो, दिलीप महतो, महापद सिंह, मोहन सिंह, राकेश सिंह, धरणी सिंह, सालखु मुर्मू, साधु मुर्मू, भजहरि महतो व खुदीराम महतो आदि का सक्रिय योगदान रहा।