अपो में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, अर्जुन फुटबॉल टीम बनी विजेता
Patamda: पटमदा प्रखंड की गोबरघुसी पंचायत अंतर्गत अपो गांव में आदिवासी किसान क्लब के तत्वावधान में शनिवार को एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू व विशिष्ट अतिथियों में जिला पार्षद प्रदीप बेसरा व ग्राम प्रधान खगेन सिंह शामिल हुए।
अतिथियों ने खिलाड़ियों के साथ परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल में किक मारकर फाइनल मैच का शुभारंभ किया। 16 टीमों के बीच आयोजित टूर्नामेंट के विजेता अर्जुन फुटबॉल टीम को विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू के हाथों 20 हजार एवं उप विजेता वन मेन आर्मी फुटबॉल टीम को जिला पार्षद प्रदीप बेसरा के हाथों 15 हजार, तीसरे स्थान पर रहे चेपापुल फुटबॉल टीम को ग्राम प्रधान खगेन सिंह व चौथे स्थान पर एमएस स्पॉटिंग को समाजसेवी कालीराम सिंह के हाथों 10-10 हजार रुपए देकर कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया गया।
मौके पर कमेटी के सदस्य हीरुपाल सिंह, पवन सिंह, कान्हाई सिंह, ललित सिंह, शेख रहीम, संजय सिंह व सिजेन हेंब्रम आदि उपस्थित थे।