चामटा में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न
बोका जूनियर एफसी को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से हराकर बाजार दिशोम कामी कोड़ा टीम बनी चैंपियन
Patamda: बोड़ाम प्रखंड के चामटा में गुरुवार को जेएफटी फुटबॉल टीम की ओर से आयोजित में 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच बोका जूनियर एफसी और बाजार दिशोम कामी कोड़ा के बीच खेला गया। निर्धारित समय पर दोनों टीमें बराबर रही। इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट में बाजार दिशोम कामी कोड़ा टीम ने बोका जूनियर एफसी को 4-3 से हराकर चैंपियन बनी। विजेता टीम को 10 हजार, उपविजेता को 8 हजार, सेमीफाइनल में पराजित दलों सोरेन स्पॉटिंग और सियालगोड़ा एफसी को 5-5 हजार रुपए देकर कमिटी की ओर से पुरस्कृत किया गया।
मौके पर मौजूद पहाड़पुर पंचायत के मुखिया अजब सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है। खेलकूद से भी युवा अपना करियर बना सकते हैं। साथ ही खेलकूद से तन और मन दोनों को स्वस्थ रख सकते हैं। इसलिए सभी युवा किसी न किसी खेल में रुचि जरूर रखें और नियमित अभ्यास करें। प्रतियोगिता को सफल बनाने में कुईयानी पंचायत के पंचायत समिति शिबू सिंह सरदार, शिक्षक आदित्य सिंह, जीतू बेसरा, नकुल कुम्भकार के साथ -साथ जेएफटी फुटबॉल टीम के सभी सदस्यों का अहम योगदान रहा।