पटमदा मुख्य सड़क पर दो बाइकों की टक्कर में एक घायल
Patamda: झारखंड ग्रामीण बैंक पटमदा शाखा के समीप मुख्य सड़क पर शनिवार को शाम करीब 7 बजे हुई सड़क दुघर्टना में एक युवक घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद पहुंचे पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत ने एक बाइक (स्प्लेंडर) पर सवार पटमदा निवासी मनोहर कांसारी को माचा स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगों के मुताबिक मनोहर एक बच्चे को पीछे बैठाकर पटमदा बाजार से स्टेट बैंक के समीप स्थित अपनी ससुराल जा रहा था कि विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। बेलटांड़ से पटमदा की ओर जा रहा एक ट्रैक्टर के तेज रफ्तार की वजह से दो बाइकों के बीच टक्कर हुई।
दूसरी बाइक पर सवार लोगों को किसी प्रकार की चोट नहीं लगने की सूचना है। सीएचसी में आपातकालीन सेवा में तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सौरव मल्लिक ने बताया कि घायल युवक फिलहाल भर्ती हैं उसका प्राथमिक उपचार किया गया है। सिर पर चोट होने की वजह से सीटी स्कैन की सलाह दी गई है।