सीओ की कार्रवाई को खुलेआम चुनौती, अतिक्रमण मुक्त जमीन पर पुनः मकान बना रहे अतिक्रमणकारी
Patamda: बोड़ाम प्रखंड की रसिकनगर पंचायत अंतर्गत बड़ासुसनी गांव के ग्राम प्रधान चतुर्थ नारायण मिश्रा ने सोमवार को बोड़ाम सीओ रंजीत कुमार रंजन के नाम ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन कार्यालय में सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि बड़ासुसनी में सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के बाद भी पुनः अतिक्रमण करते हुए अबुआ आवास का निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने दोषी व्यक्ति पर कारवाई करने की मांग की है।
ग्राम प्रधान ने कहा है कि बीते 30 अप्रैल को बड़ासुसनी गांव में अनाबाद बिहार सरकार (झारखंड सरकार) के खाता संख्या 436, प्लॉट संख्या 2063 में सरकारी जमीन को आपके (सीओ) द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। लेकिन खाड़ियाघुटा टोला निवासी रोहित गोराई ने 22 मई 2025 से बड़ासुसनी में लकड़ी की चहारदीवारी निर्माण करते हुए उस जमीन में उनकी पत्नी अंजली गोराई के नाम स्वीकृत अबुआ आवास बनाने का काम शुरू कर दिया है। जिससे सरकारी जमीन अतिक्रमण हो रहा है। सरकारी जमीन को अतिक्रमण करने के लिए उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग ग्रामीणों ने की है। ज्ञापन में मुखिया अर्चना सिंह, संजय कुंभकार, दयानिधि कुंभकार, सुसेन कुंभकार, दीपक कुंभकार, अमित कुंभकार, नंदलाल गोप, गोपाल कुंभकार, सुकुमार गोप, कृष्ण कुंभकार, बुद्धेश्वर महतो, राजेंद्र नाथ महतो, दुलाल कुंभकार, बृहस्पति कुंभकार व अनाथ कुंभकार समेत अन्य कई लोगों के हस्ताक्षर शामिल हैं।