पटमदा सीओ ने 33.48 एकड़ जमीन को कराया कब्जा मुक्त
Patamda : पटमदा अंचल के खेड़ुआ गांव में बुधवार को ग्रामीणों के सहयोग से पटमदा सीओ डॉ. राजेंद्र कुमार दास के नेतृत्व में अभियान चलाकर अनाबाद बिहार / झारखंड सरकार की 33.48 एकड़ जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त कराया। खेती के नाम पर कब्जा की गई जमीन से लोगों को बेदखल कर मुक्त कराया गया। सरकारी जमीन पर दो दर्जन लोगों द्वारा जमीन की बंदोबस्ती व अतिरिक्त कब्जा कर रखी गई थी।मौजा खेड़ुआ, थाना संख्या 31, खाता संख्या 531, प्लॉट संख्या 626, 646, 647, 648 रकवा 33 एकड़ 46 डिसमिल पुरानी परती अनाबाद झारखंड सरकार की जमीन पर अतिरिक्त कब्जा ग्रामीणों द्वारा किए जाने की सूचना के आधार पर आज सीओ द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से जमीन की नापी कर जगह-जगह पिलर गाड़ा गया एवं कब्जा किए गए अतिरिक्त जमीन से लोगों को बेदखल किया गया।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रदीप बेसरा, अंचल अमीन नंदलाल महतो, उप निरीक्षक राहुल पाठक समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।