बहरागोड़ा ‘ए’ को 4 विकेट से हराकर पटमदा ने खोला जीत का खाता
पटमदा टीम के खिलाड़ी सौमिक मंडल, महेश्वर दास व मैन ऑफ द मैच उद्धव मिश्रा।
Patamda: बहरागोड़ा के वीणापाणि स्टेडियम में रविवार को झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में 17वां विजय बोस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग चरण का मैच बहरागोड़ा ‘ए’ और पटमदा प्रखंड क्रिकेट टीम के बीच खेला गया।
पटमदा टीम टॉस जीतकर बहरागोड़ा ‘ए’ टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। बहरागोड़ा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 7 विकेट खो कर 188 रन बनाई। जिसमें बल्लेबाज आदिशंकर ने 41, हम्मद और कौस्तव दोनों ने 34-34 रन की पारी खेली। पटमदा के गेंदबाज शुभम नाग ने 2 विकेट और उद्धव मिश्रा ने 1 विकेट लिया।
जवाबी पारी में उतरे पटमदा के बल्लेबाज महेश्वर दास ने चार छक्के और दो चौके की मदद से 19 गेंद पर नाबाद 42 रन, सौमिक मंडल ने 3 छक्के और एक चौके की मदद से 16 गेंद पर नाबाद 32 रन और उद्धव मिश्रा ने 24 गेंद पर 36 रन की आतिशी पारी खेली। पटमदा टीम ने 21.4 ओवर में 6 विकेट खो कर 189 रन बनाकर मैच जीत लिया। बहरागोड़ा ‘ए’ के गेंदबाज सरफराज आलम ने 3 और समीर सोरेन ने 2 विकेट लिया। इस जीत के साथ ही पिछले वर्ष की चैंपियन पटमदा प्रखंड टीम ने इस वर्ष लीग चरण की पहली जीत दर्ज की। उद्धव मिश्रा को अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द चुना गया।