पटमदा की बेटियों ने मचाया धमाल, राज्यस्तरीय योगासन में पूर्वी सिंहभूम को दिलाया गोल्ड, ज्योति कुमारी को पहला रैंक
(ज्योति कुमारी)
Patamda: मंगलवार को रांची के खेलगांव में आयोजित राज्य स्तरीय योगासन राष्ट्रीय ओलंपियाड में पूर्वी सिंहभूम अंडर-17 की टीम को गोल्ड मेडल मिला है और यह टीम राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अगले माह तमिलनाडु जाएगी। टीम में कुल 4 छात्राएं शामिल हैं। इसमें खास बात यह है कि 3 छात्राएं पटमदा प्रखंड से आती हैं और उनमें भी लावा गांव निवासी राजेश कुमार की बेटी ज्योति कुमारी ने प्रथम रैंक हासिल किया है। ज्योति एसएस प्लस टू हाई स्कूल पटमदा की छात्रा है।
संगीता टुडू
इसके अलावा केजीबीवी पटमदा (बांगुड़दा) की छात्रा भाविनी महतो व प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल माचा, पटमदा की छात्रा अलोका रानी महतो एवं केजीबीवी डुमरिया की छात्रा संगीता टुडू भी शामिल हैं। इस संबंध में जिले के योगाचार्य सह जामडीह पोटका के शिक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि टीम को अब राष्ट्रीय स्तर पर अपने योगासन के माध्यम से प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। ज्योति कुमारी के प्रथम स्थान हासिल करने पर एसएस प्लस टू हाई स्कूल के प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार ने इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि उनके शिक्षक श्रीमंत प्रमाणिक, डॉक्टर प्रमाणिक व योग प्रशिक्षक महेश कुमार द्विवेदी के अथक प्रयास से ज्योति इस प्रतियोगिता में शामिल हुई। क्योंकि उसके अभिभावकों ने लड़की होने के कारण उसे अकेले बाहर भेजने से मना कर दिया था। उसके अभिभावकों को काफी मोटिवेट करने के बाद उसे भेजने पर राजी हुए। उन्होंने कहा कि ज्योति कुमारी समेत पूरी टीम को शुभकामनाएं हैं और उम्मीद है कि यह टीम राष्ट्रीय स्तर पर भी परचम लहराएगी।
भाविनी महतो
अलोका रानी महतो
प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल माचा की प्रधानाध्यापिका डॉ. प्रियंका झा व केजीबीवी पटमदा की प्रधानाध्यापिका रजनी मुर्मू ने सभी को बधाई दी है। क्षेत्र में इस उपलब्धि को लेकर खुशी का माहौल है।