ईद व रामनवमी को लेकर गुड़ाबांदा व कमलपुर थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न
गुड़ाबांदा थाना में बैठक के दौरान मौजूद अधिकारी व जनप्रतिनिधि।
Jamshedpur: मुस्लिम समुदाय का बड़ा पर्व ईद उल फितर एवं हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक रामनवमी के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द बरकरार रखने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर गुरुवार को कमलपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं को रखा एवं उसके समाधान की मांग की। इस दौरान बताया गया कि कमलपुर थाना क्षेत्र में एक भी लाइसेंसी अखाड़ा नहीं है और क्षेत्र में कहीं भी रामनवमी का जुलूस नहीं निकाला जाएगा। बीडीओ ने कहा कि दोनों ही त्योहार के दौरान आपसी सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने की जरूरत है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो। थाना प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी तरह का मैसेज मिलने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें। मौके पर सीओ डॉ. राजेंद्र कुमार दास, थाना प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर, ग्राम प्रधान संदीप मिश्रा व मृत्युंजय महतो आदि उपस्थित थे।
कमलपुर थाना में बैठक करते बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी व अन्य।
दूसरी ओर गुड़ाबांदा थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी सन्नी टोप्पो की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में रामनवमी व ईद का त्योहार शांति और सद्भाव के साथ मनाए जाने को लेकर चर्चा हुई। थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें और उसकी सूचना प्रशासन को दें। सभी समुदाय अपने पर्व त्यौहार मनाने के दौरान अन्य समुदाय के लोगों की भावनाओं का ख्याल रखें। मौके पर बीडीओ डांगुर कोड़ा, एसआई राजेश हांसदा, जिला पार्षद शिवनाथ मांडी, मुखिया सुमित्रा बास्के समेत अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे।