दुर्गा पूजा को लेकर कमलपुर थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न
Patamda: दुर्गा पूजा के मद्देनजर शनिवार को कमलपुर थाना में शांति समिति की बैठक पटमदा बीडीओ पियुषा शालीना डोना मिंज की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कमलपुर थाना क्षेत्र में होने वाले सभी दुर्गा पूजा कमेटी के पदाधिकारी शामिल हुए। हर साल की भांति इस साल भी शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा मानने का निर्णय लिया गया। सदस्यों ने शारदीय दुर्गोत्सव के दौरान क्षेत्र में नशा मुक्त बनाए रखने के लिए प्रशासन से अपील की। सदस्यों ने गांवों से जुड़ी समस्याओं को भी बैठक में रखा।
कमलपुर थाना प्रभारी दीपक ठाकुर ने सभी सदस्यों को राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को पढ़कर सुनाया और इसका पालन करने की अपील की। त्योहार के दौरान शांति बहाल रखने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि किसी तरह की परेशानी होने पर पुलिस को सूचित करें।
बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ पियुषा शालीना डोना मिंज, जिला पार्षद खगेन चंद्र महतो, थाना प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर, ग्राम प्रधान संदीप मिश्रा, प्रदीप कुमार महतो, भीष्मनाथ महतो, नगेन गोप, विश्वनाथ माझी, सुभाष सिंह, मधुसूदन घोषाल व नारायण महतो सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।