शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
Patamda: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को एसएसबी के जवानों ने पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोबरघुसी, बामनी, लावा, बेलटांड़ बाजार, पटमदा बाजार, रांगाटांड़, माचा, आगुईडांगरा, जाल्ला व जलडहर में फ्लैग मार्च अभियान चलाया। मौके पर पटमदा थाना के अवर निरीक्षक गोपाल कुमार एवं एसएसबी के सशस्त्र बल शामिल थे।
गोपाल कुमार ने बताया कि आज छठा दिन है जब क्षेत्र में अभियान चलाते हुए लोगों से शांतिपूर्वक आगामी 13 नवंबर को मतदान करने की अपील की जा रही है। एसएसबी के सभी जवानों के ठहरने की व्यवस्था गोबरघुसी स्थित आईटीआई में किया गया है। दूसरी ओर बोड़ाम क्षेत्र अंतर्गत माधवपुर, दुबराजपुर, वनडीह व राजाहाटा आदि गांवों में बीएसएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि बंगाल सीमा से सटे गांवों में फ्लैग मार्च अभियान चलाते हुए लोगों से शांतिपूर्वक मतदान कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की जा रही है।