बलरामपुर में फरार नक्सली मीरा पहाड़िया के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
Patamda: पश्चिम बंगाल के बलरामपुर पुलिस की मदद से मंगलवार को एमजीएम थाना क्षेत्र के कांड संख्या 62/18, जीआर संख्या 2337/18 में न्यायालय, पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के द्वारा निर्गत इश्तेहार को कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त पुरुलिया जिला अंतर्गत बलरामपुर थाना क्षेत्र के आमकोचा गांव की रहने वाली फरार नक्सली मीणा उर्फ मीरा पहाड़िया उर्फ श्रीमती उर्फ दुलाली के घर जाकर पुलिस द्वारा चिपकाया गया।
पटमदा के कमलपुर थाना में पदस्थापित एएसआई नरेंद्र सिंह मुंडा ने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ इश्तेहार चिपकाने के पूर्व गांव में सूचना देकर लोगों को एकत्रित किया एवं इश्तेहार के बारे में अभियुक्त की मां एवं परिवार वालों के साथ साथ उपस्थित गांव लोगों को पढ़कर सुनाया। पुलिस ने परिजनों से जल्द से जल्द फरार नक्सली को न्यायालय में सरेंडर कराने की अपील की है।