बोड़ाम में हुई सड़क दुर्घटना मामले में पुलिस ने पिकअप वैन के चालक को भेजा जेल
दुर्घटना में शामिल पिकअप वैन।
Patamda : सोमवार को बोड़ाम थाना क्षेत्र के बनडीह मोड़ के समीप जिस पिकअप वैन के धक्के से एक व्यक्ति की मौत और दो लोगों के घायल होने की घटना हुई थी उसके चालक को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया। बोंटा निवासी पिकअप वैन चालक सह मालिक दयामय महतो को बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस संबंध में थाना के चौकीदार के लिखित आवेदन पर गुरुवार को बोड़ाम थाना में चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर जान मारने की शिकायत करते हुए मामला दर्ज कराया था। बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में पटमदा थाना क्षेत्र के गाड़ीग्राम निवासी मंगल टुडू की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। जबकि उसकी पत्नी चिंतामनी टुडू व 4 वर्षीय पुत्र सुशांत टुडू गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गंभीर रूप से घायल सुशांत का इलाज टाटा मुख्य अस्पताल में तो चिंतामनी का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है।