धालभूमगढ़ के नूतनडीह में दो दिवसीय रक्तदान शिविर की तैयारी पूरी
Ghatshila: कुड़मी संस्कृति विकास समिति द्वारा आयोजित 29 व 30 दिसंबर को होने वाले दो दिवसीय मेगा रक्तदान शिविर की तैयारियां पूरी हो चुकी है। कार्यक्रम को लेकर नूतनडीह फुटबॉल मैदान में पंडाल बनाया गया है। रक्तदान शिविर की पूर्व संध्या पर समिति के पदाधिकारी, सदस्य एवं युवाओं ने मोटरसाइकिल रैली निकाली।
रैली में एक ओर जहां समिति के सदस्य शिविर में आकर रक्तदान करने की अपील करते देखते गए, वहीं सभी लोग हेलमेट पहन यातायात सुरक्षा का संदेश भी दिया। रैली नयाडीह गांव से होते हुए कोकपाड़ा, मोहुलीशोल, आमदा, घोषदा, मानिकाबेड़ा, धालभूमगढ़, नरसिंहगढ, नूतनगढ़, मुड़ाकाटी, माटियाबांधी, खुखड़ाखुफी, बालीगुमा व चतरो आदि गांव का दौरा कर क्षेत्र के युवा, महिला एवं आमजनों से शिविर में शामिल होकर रक्त देने की अपील की। शिविर को लेकर क्षेत्र में काफी उत्साह देखा जा रहा है।