प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर व प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने पत्रकार मनीष सिन्हा एवं अजय पांडेय को दी श्रद्धांजलि
प्रेस क्लब में शोक सभा के दौरान मौन धारण करते पदाधिकारी व साथी पत्रकार।
Jamshedpur: 11 मार्च जमशेदपुर शहर के लिए काफी दुखद दिन रहा। क्योंकि उस दिन जमशेदपुर के पत्रकारिता जगत के साथ-साथ पूरा शहर, एक होनहार व ऊर्जावान पत्रकार मनीष सिन्हा को खो दिया। अपने कार्य के जरिए मनीष सिन्हा ने पत्रकारिता जगत में एक अलग मुकाम हासिल किया था। प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन को कुछ दिनों पहले ही पत्रकारिता जगत के द्वारा सहयोगी मित्र सम्मान से सम्मानित किया गया था। गुरुवार को टीम पीएसएफ ने मार्च महीने के अपने सभी मानव कल्याणकारी गतिविधियों को स्वर्गीय मनीष सिन्हा के नाम समर्पित करने का फैसला लिया। इसी कड़ी में टीम पीएसएफ के आजीवन सदस्य कमल कुमार घोष एवं आशीष अग्रवाल के एसडीपी रक्तदान को स्वर्गीय मनीष सिन्हा के नाम समर्पित कर दिया और बहुत ही जल्द स्वर्गीय मनीष सिन्हा की याद में एक रक्तदान शिविर भी आयोजित करेगा टीम पीएसएफ। आज इन दोनों एसडीपी रक्तदान के जरिए टीम पीएसएफ ने एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में अपना 1307 वां एसडीपी रक्तदान के आंकड़े को पूरा कर लिया। मौके पर जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, डॉक्टर लव बहादुर सिंह, शुभोजीत मजूमदार, अरुनभो मोइत्रा, टीम पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार, कुमारेश हाजरा, शुभेंदु मुखर्जी, उत्तम कुमार गोराई व रवि शंकर आदि मौजूद थे।
जमशेदपुर ब्लड सेंटर में रक्तदान के दौरान उनका हौसला बढ़ाते पीएसएफ के सदस्य।
दूसरी ओर प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर ने दिवंगत पत्रकार मनीष कुमार सिन्हा और घाटशिला के दिवंगत पत्रकार अजय पांडेय की स्मृति में शोक सभा का आयोजन कर पुण्य आत्माओं को श्रद्धांजलि दीं। प्रेस क्लब में आयोजित शोक सभा में पत्रकारों ने पुष्पांजलि के बाद दो मिनट का मौन रखा और आत्मा की शांति की कामना की। प्रेस क्लब के संरक्षक सह चमकता आइना के संपादक जयप्रकाश राय ने कहा कि मनीष सिन्हा ने जमशेदपुर में क्राइम रिपोर्टिंग को नई पहचान दी। पत्रकारिता के प्रति उनका समर्पण उल्लेखनीय है। उन्होंने कहा आंचलिक पत्रकारिता से अजय पांडेय का असमय चले जाना भी हम सभी के लिए भारी क्षति है। सनद रहे प्रभात खबर के पत्रकार मनीष सिन्हा का विगत 11 मार्च को तथा घाटशिला प्रभात खबर के पत्रकार अजय पांडेय का निधन विगत 15 फरवरी को हुआ था।
शोक सभा के दौरान रामकांडेय मिश्रा, गोविंद पाठक, राघवेंद्र, संदीप सवर्ण, अध्यक्ष मनोज सिंह ने भी अपने विचार रखे। संचालन और धन्यवाद ज्ञापन महासचिव विनय पूर्ति ने दिया। इस दौरान कोषाध्यक्ष अजय महतो, कुमुद जेनामुनी, अजय शंकर, नागेंद्र शर्मा, त्रिलोचन सिंह, रत्नेश तिवारी, मो. अकबर, मनोज सिंह, इंद्रजीत सिंह पिंटू, प्रभात कुमार, नानक सिंह, सुदर्शन शर्मा, अमजद खान, बृजकिशोर गोस्वामी, आशीष तिवारी, रोहित सिंह, रवि शंकर, चाणक्य शाह, राजेश सिंह, रंजित ओझा, विनय उपाध्याय, अभिषेक पीयूष, प्रसेनजीत सिंह, अमिताभ वर्मा, अनवर, नागेन्द्र कुमार व रवि चौबे के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद थे।