विधानसभा में रघुनाथ महतो की तस्वीर लगाने की मांग पर विधायक अमित कुमार का बोड़ाम में विरोध, चुआड़ सेना ने की बैठक
Patamda: गुरुवार को बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत कुईयानी पंचायत रिमाड़ाडीह कुकुरटांगा सामुदायिक भवन में चुआड़ सेना की एक बैठक संपन्न हुई। इस दौरान सिल्ली के विधायक अमित कुमार द्वारा पिछले 10 मार्च को विधानसभा के शून्यकाल में उठाए गए मुद्दे पर विरोध प्रकट किया गया। इस संबंध में समाजसेवी निवारण सिंह सरदार ने कहा कि चुआड़ विद्रोह के महानायक रघुनाथ सिंह थे और इस मामले में उत्पन्न विवाद के बाद मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बावजूद विधायक अमित कुमार द्वारा झारखंड विधानसभा में रघुनाथ महतो को चुआड़ विद्रोह का नायक बताकर तैलीय चित्र लगाने की मांग करते हुए नए विवाद को जन्म दिया गया है जिसका पूरे राज्य में विरोध किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर तत्काल रोक लगाने के लिए झारखंड के राज्यपाल और विधानसभा के स्पीकर को पत्राचार किया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आगे की रणनीति के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। इस विषय को लेकर पूरे झारखंड में विरोध प्रदर्शन तेज किया जाएगा। बैठक में हंसराज सिंह, बिभूति सिंह, रंजीत सरदार, माणिक सरदार, कैलाश सिंह, दिलीप सिंह, दिवाकर सरदार, फुलचांद सिंह व विष्णुपद सिंह आदि उपस्थित थे।