ऑटो चालक का बेटा व एसएस प्लस टू हाई स्कूल पटमदा का टॉपर राखाल गोराई बनना चाहता है इंजीनियर
Patamda: पटमदा के चुड़दा गांव निवासी ऑटो चालक सुभाष गोराई का बेटा राखाल गोराई जैक बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 2025 में 470 (94 प्रतिशत) अंक प्राप्त किया है। वह एसएस प्लस टू हाई स्कूल पटमदा का स्कूल टॉपर बनकर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। दो भाइयों में बड़ा एवं गरीब परिवार से जुड़े राखाल करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर से इंटर साइंस की पढ़ाई करना चाहता है और उसका लक्ष्य है इंजीनियर बनने का।
राखाल का कहना है कि वह जेईई मेंस परीक्षा की तैयारी भी साथ-साथ करना चाहता है। उसके पिता ऑटो चलाते हैं और प्रतिदिन गांव से जमशेदपुर सब्जियों की ढुलाई करते हैं। उसकी माता गृहिणी हैं। वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के अलावा स्कूल के सभी शिक्षकों को एवं ट्यूशन टीचर चंद्रशेखर गोराई को देना चाहता है। उसकी मां पुष्पा गोराई ने बताया कि राखाल को मोबाइल फोन एवं सोशल मीडिया से दूर रखने के लिए उसे फोन नहीं का इस्तेमाल करने नहीं दिया जाता था। उसकी सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।